उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में कन्वर्जन का मामला सामने आया है। ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि विगत एक साल से वंचित समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर उनका कन्वर्जन कराया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि बाराबंकी जनपद में मंगलपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास बजरंग रावत झोपड़ी बनाकर रह रहा था। सामान्य रूप से जीवन यापन करने वाला बजरंग रावत बहुसंख्यक वर्ग के लोगों के बीच में जाकर उनको बहला-फुसलाकर कन्वर्जन के लिए उकसा रहा था। विशेष रूप से वंचित समाज के लोगों को काफी समय से बहला-फुसलाकर कन्वर्जन करा रहा था।
पुलिस ने बताया कि बजरंग रावत, लखनऊ का रहने वाला है और बाराबंकी जनपद में काफी दिनों से सक्रिय था। वंचित समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर उनका कन्वर्जन करा रहा था। काफी समय से इस संबंध में शिकायत मिल रही थी। करीब एक साल से बजरंग रावत का परिवार, वंचित समाज के लोगों का इलाज कर रहा था। उनके बीमार पड़ने पर उन्हें दवाइयां देता था। इसी दौरान उन लोगों को यह समझाता था कि अगर वो लोग कन्वर्जन कर लेंगे तो उनके सारे दुःख दूर हो जाएंगे। बजरंग रावत की बातों में आकर कुछ लोगों ने कनवर्जन भी कर लिया था। इस संबंध में जब शिकायत मिली तो पुलिस ने मौके पर दबिश दी। बजरंग रावत के घर से ईसाई संबंधी कुछ किताबें भी बरामद हुई हैं।
ये भी पढ़ें- 8 साल के बच्चे का कन्वर्जन, करा दिया खतना, पीड़ित पिता ने लगाई न्याय की गुहार, बोला- जिहादी मानसिकता की दे रहे शिक्षा
टिप्पणियाँ