मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर शहर के शेर नगर इलाके में पशुओं की खाल निकालने वाले कारखाने को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। इस बारे में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी सौंपा गया है। हिंदू रक्षा समिति ने एक बैठक कर ये निर्णय लिया है कि वो किसी भी सूरत में तस्मिया टेनरी उद्योग को नहीं लगने देंगे।
समिति के संयोजक नाथी राम धीमान ने कहा है कि ये कारखाना पशुओं की खाल उतारने का है। जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस कारखाने से गौवंश और अन्य जीवों की हत्या की घटनाएं बढ़ेगी।
उन्होंने कहा इस बारे में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया है और ये कहा गया है कि इसे जिले से बाहर लगाया जाए। हम यहां नहीं लगने देंगे और इसके विरोध में आंदोलन करेंगे।
बताया गया है उक्त कारखाने में रोजाना तीन सौ पशुओं की खालें उतारने का काम किया जाना है जिसे लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।
वृंदावन कालोनी वासियों का भी विरोध
शेर नगर में खुलने जा रहे तस्मियां टेनरी उद्योग के खिलाफ वृंदावन कॉलोनी वासियों ने भी डीएम को ज्ञापन दिया है, ज्ञापन में कहा गया है कि इससे क्षेत्र में बदबू प्रदूषण फैलेगा।
राज्यमंत्री कपिल देव भी विरोध में
क्षेत्र वासियों के द्वारा किए जा रहे टेनरी कारखाने के विरोध को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी जायज बताते हुए डीएम को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
टिप्पणियाँ