हरिद्वार : कांवड़ मेला खत्म हुआ ही था कि लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री सोमवती अमावस पर हरिद्वार पहुंच गए, आज सुबह से गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वालों का तांता लगा रहा। एक अनुमान के अनुसार करीब पन्द्रह लाख लोगों ने हरिद्वार में आज विभिन्न घाटों में गंगा स्नान किया।
पूर्णिमा और अमावस पर गंगा स्नान करने की परंपरा रही है, सावन के सोमवार के दिन सोमवती अमावस के अवसर पर उम्मीद के मुताबिक लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री गंगा नगरी में पहुंचे, सर्वाधिक भीड़ हर की पौड़ी पर रही जहां सुबह चार बजे से ही गंगा स्नान करने श्रद्धालु पहुंचने लगे।
स्नान करने के बाद बहुत से श्रद्धालुओ ने पास के शिवालयों में जलाभिषेक भी किया और अपने साथ गंगा जल भर के भी ले गए। आज के स्नान को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन ने भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया।
उत्तराखंड: हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पावन स्नान किया।
छोटे वाहनों के लिए भी मार्ग परिवर्तित किया हुआ था। गंगा के अन्य घाटों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। हरिद्वार के डीएम धीराज गर्व्याल ने बताया कि मेला समाप्त होने के बाद आज के दिन भी तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद को देखते हुए सभी इंतजाम कर लिए गए थे, पुलिस प्रशासन ने सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगाह रखी।
Leave a Comment