नैनीताल : वर्षों से गृह मंत्रालय के मालिकाना हक वाली शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर बैठे मेट्रो पॉल होटल परिसर के लोगों को 31 जुलाई तक का समय जिला प्रशासन ने दिया है कि वे खुद इस सरकारी जमीन को खाली कर दें अन्यथा जिला प्रशासन इसे खाली करवाने में बल प्रयोग करेगा।
इस मुनादी के बाद यहां अवैध रूप से काबिज लोगों में हड़कम मचा हुआ है, कब्जेदार दो माह का समय मांग रहे हैं, किंतु प्रशासन का कहना है कि कई बार समय दिया जा चुका है।
वहीं नैनीताल एसडीएम राहुल शाह, सीओ संजय गर्ब्याल ने फोर्स और प्राधिकरण टीम के साथ जाकर अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया है।
उल्लेखनीय है कि मेट्रोपॉल होटल परिसर में 134 मुस्लिम परिवारों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है, जिसे हटाने के लिए जिला प्रशासन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय का भारी दबाव है। प्रशासन ने यहां बिजली पानी के कनेक्शन काटने के लिए निर्देश जारी कर दिए है। अगले एक दो दिनों में ये कार्रवाई शुरू की जाएगी।
पानी का कनेक्शन काटने गए अधिकारियों का स्थानीय कब्जेदारों ने विरोध किया है। जिसके बाद जल संस्थान ने इसके विकल्प तलाश लिए हैं, उसी तरह बिजली के 90 कनेक्शन काटने के लिए भी विकल्प तैयार कर लिए गए हैं।
एसडीएम राहुल शाह ने बताया है कि ये क्षेत्र हमें अगले दो हफ्ते में अतिक्रमण मुक्त करना है और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है। मेट्रोपॉल होटल राजा महमूदाबाद की शत्रु संपत्ति है जिसपर 134 मुस्लिम परिवारों ने बाहर से आकर यहां अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।
इस संपत्ति की बाजार में कीमत तीन सौ करोड़ रुपये आंकी गई है। जिसमें होटल और अन्य भवन हैं साथ ही एक बड़ी खुली जमीन है जिस पर जिला प्रशासन वाहन पार्किंग के रूप में इस्तेमाल करता रहा है।
ऐसी ही शत्रु संपत्तियां देहरादून हरिद्वार और किच्छा में भी चिन्हित की गईं हैं जिन्हें धामी सरकार ने खाली करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ