देहरादून : चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग को खोले जाने में लापरवाही बरतने पर एनएचआई की कार्यदायी संस्था एनकेजी के परियोजना निदेशक गजेंद्र गौड़ के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। चमोली के एसपी प्रमेंद्र डोभाल के मुताबिक जोशीमठ ए बद्रीनाथ के बीच भूस्खलन की वजह से मार्ग अवरूद्ध था जिसपर एनएच के कार्यदायी संस्था के निदेशक को सूचना दी गई लेकिन उनके द्वारा मार्ग खोले जाने के लिए मौके पर जेसीबी नही भेजी गई कई बार संपर्क करने के बाद भी उनके द्वारा इस आपदा को गंभीरता से नहीं लिया गया
जिसके बाद उनके खिलाफ चमोली थाने में थानाअध्यक्ष कुलदीप रावत द्वारा आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डोभाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन, सडीआरएफ ने निजी तौर पर जेसीबी मंगवा कर रास्ता खोला गया इस दौरान दोनों तरफ सैकड़ों वाहन तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों के फंसे रहे जिन्हें अल्प आहार भी उपलब्ध करवाया गया। पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से हो रहे भूस्खलन से 17 स्थानों पर एनएच, स्टेट हाईवे और 286 स्थानों पर स्थानीय लिंक मार्ग बाधित है जिन्हें खोला जा रहा है।
नदियां खतरे के निशान पर
हिमालय और शिवालिक की पहाड़ियों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा, शारदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जबकि यमुना खतरे के निशान के आसपास बह रही है। हरिद्वार में गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है श्रीनगर अलखनदा डैम से पानी का डिस्चार्ज होने से जलस्तर बढ़ रहा है। गंगा के किनारे रहने वाले कस्बों गांवों में मुनादी करा दी गई है। हरिद्वार जिले के लक्सर भगवानपुर इलाके पानी में डूबे हुए है।
मुजफ्फरनगर में पानी, केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर जिले में बाढ़ से डूबे 30 गांवों का जायजा लिया और राहत शिविरों को देखा, डॉ. बालियान कसौली, दूधली,चरथवाल, बुद्धाखेड़ा आदि गांवों में नाव की सहायता से पहुंचे और बाद में उन्होंने जिला प्रशासन से बाढ़ के हालात पर बैठक की और राहत कार्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी लगाया।
टिप्पणियाँ