Yamuna flood: बाढ़ में फंसा 1 करोड़ रुपए कीमत का ‘प्रीतम’ बुल, NDRF ने बचाई जान

नोएडा से NDRF ने 1 करोड़ के 'प्रीतम' वंश के बुल को रेस्क्यू किया है।

Published by
WEB DESK

दिल्ली में पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। यमुना का जलस्तर उफान पर है। जिसकी वजह से राजधानी के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। यमुना के बढ़ते जलस्तर का ये कहर दिल्ली के साथ-साथ अब एनसीआर के इलाकों में भी दिखाई देने लगा है। बाढ़ का पानी गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में प्रवेश कर चुका है। गाजियाबाद एनडीआरएफ की कई टीमें एनसीआर में राहत और बचाव के कार्य में जुटी हुईं हैं। गाजियाबाद एनडीआरएफ की टीम ने नोएडा में बाढ़ में फंसे 3 मवेशियों को बचाया है। इसमें एक करोड़ कीमत का भारत का नंबर 1 बुल ‘प्रीतम’ भी शामिल है।

NDRF ने 1 करोड़ के ‘प्रीतम’ वंश के बुल को किया रेस्क्यू
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गाजियाबाद एनडीआरएफ ने नोएडा में बाढ़ में फंसे 1 करोड़ कीमत का भारत का नंबर 1 बुल ‘प्रीतम’ समेत तीन मवेशियों की जान बचाई है। जिसकी कुछ तस्वीरें एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन ने ट्वीटर पर पोस्ट की हैं।

इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि गाजियाबाद की एनडीआरएफ टीम ने नोएडा से 1 करोड़ लागत वाले भारत के नंबर 1 बुल ‘प्रीतम’ सहित 3 मवेशियों को बचाया है। एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की जान बचाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं।

एनडीआरएफ की टीमें लगातार मंगलवार यानी 11 जुलाई से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भारी बारिश के चलते उपजे बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

बतादें, यमुना के बढ़ते जलस्तर ने विकराल रूप लिया है, जिसकी वजह से दिल्ली की सड़कों पर पानी-पानी ही नजर आ रहा है। वहीं रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बाद अब जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इधर दिल्ली में शनिवार शाम को हुई बारिश ने मुश्किलों को बढ़ाया है, तो वहीं रविवार को शाम होते-होते एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों की फिर से चिंता बढ़ गई है।

Share
Leave a Comment