अयोध्या : श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के व्हॉट्सऐप पर राम मंदिर से जुड़ा आपत्तिजनक मेसेज करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। दरअसल, आरोपी ने मैसेज में ”राम जन्मभूमि नो मोर, बाबरी मस्जिद यस” जैसे आपत्तिजनक मैसेज किए थे। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है और अयोध्या लेकर आई है।
बतादें, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के मोबाइल पर आरोपी ने पांच व्हॉट्सऐप मैसेज किए थे। जो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रामजन्मभूमि मामले में फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और पूर्व राष्ट्रपति को लेकर किए गए थे। जिनमें आपत्तिजनक कमेंट करते हुए आरोपी ने फोटो पोस्ट किए थे। इतना ही नहीं आरोपी ने ”राम जन्मभूमि नो मोर, बाबरी मस्जिद यस” की बात मेसेज में लिखी थी।
जिसके बाद विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के मुख्तार कैलाश नाथ मिश्र ने 10 जुलाई को मामले में थाना रामजन्मभूमि में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था और जांच में जुट गई थी। पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि मेसेज करने वाला व्हॉट्सऐप नंबर मो. मिसबहुल शेख के नाम से है, जो पश्चिम बंगाल का निवासी है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में पश्चिम बंगाल पहुंची और 24 परगना बजबज थाना क्षेत्र निवासी मिसबहुल शेख को गिरफ्तार कर अपने साथ अयोध्या ले आई है ।
सूत्रों के मुताबिक, मो. मिसबहुल शेख कपड़ों पर कढ़ाई करने का काम करता है जो बाबरी मस्जिद प्रकरण को लेकर आक्रोशित था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी इच्छा अयोध्या में आकर राम जन्मभूमि परिसर में नमाज पढ़ने की थी लेकिन अयोध्या पुलिस की तत्परता और समय से की गई कार्रवाई ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर आयोध्या ले आई है। वहीं इस पूरे मामले में अयोध्या के एसएसपी राजकरण नैयर ने कहा कि मामले में जांच चल रही है और जल्द ही इस पूरे मामले में जानकारी दी जा सकेगी।
टिप्पणियाँ