गत दिनों जुलाई को भारत विकास परिषद, बारां (राजस्थान) के तत्वावधान में स्थानीय विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की शिशु वाटिका में विभिन्न किस्मों के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।
जब-जब भी पर्यावरण असंतुलित होता है, हमारा जीवन संकट में पड़ जाता है। हमें हर कीमत पर पेड़ लगाने हैं और उन्हें बचाना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों से एक पेड़ देश के नाम लगाने का संकल्प कराया।
प्रधानाचार्य दीनदयाल नागर ने बताया कि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हितेश बत्रा, सचिव पवन मित्तल, कोषाध्यक्ष नितिन जैन, रमाकांत गुप्ता, रवि अग्रवाल, राजेंद्र राम बंसल, गिरिराज माहेश्वरी आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
हितेश बत्रा ने कहा कि जब-जब भी पर्यावरण असंतुलित होता है, हमारा जीवन संकट में पड़ जाता है। हमें हर कीमत पर पेड़ लगाने हैं और उन्हें बचाना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों से एक पेड़ देश के नाम लगाने का संकल्प कराया।
टिप्पणियाँ