Australia: फिर पशुता पर उतरे खालिस्तानी, भारतीय छात्र पर किया जानलेवा हमला

जब दिनेश को पीटा जा रहा था, तब उन हमलावरों में से दो फोन से उसका वीडियो बना रहे थे, इस बीच उसे 4-5 हमलावर मारे जा रहे थे। खालिस्तानी तत्व पूरे वक्त 'खालिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाते रहे

Published by
WEB DESK

ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी तत्वों की भारतविरोध, बर्बरता और देशभक्त भारतीयों को निशाना बनाने की हरकतें थम नहीं रही हैं। अपने हर तरह के हथकंडे को असफल होता देखकर खालिस्तानी बौखलाए हुए हैं और भारत की बात करने वाले भारतभक्तों को निशाना बना रहे हैं। सिडनी के उपनगर मैरीलैंड्स से आया ताजा समाचार उनकी उसी बौखलाहट का नतीजा है। पता चला है कि सिडनी में एक जगह खालिस्तानी उपद्रवियों ने भारत से वहां गए एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया, उसे बुरी तरफ घायल कर दिया।

खाालिस्तानियों की बर्बरता का शिकार होने वाले छात्र का नाम है दिनेश (बदला हुआ नाम)। उसके अनुसार, वह उस देश में पढ़ रहा है और साथ में कमाई के लिए वाहन चालक का काम करता है। कल सुबह वह लगभग साढ़े पांच बजे अपने काम पर जाने के लिए निकला था। उसे 6 बजे अपनी ड्यूटी पर पहुंचना था। रास्ते में 4—5 खालिस्तानियों ने उस पर जबरदस्त हमला बोल दिया। दिनेश ने बताया कि जैसे ही वह गाड़ी में बैठा, न जाने कहा से कुछ खालिस्तानी तत्व वहां आ धमके और उसे पीटने लगे।

आस्ट्रेलिया टुडे के अनुसार, खालिस्तानियों में से एक ने गाड़ी का बाईं तरफ का दरवाजा खोलकर उसे बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद बर्बर खालिस्तानियों ने उसे गाड़ी से बाहर खींचकर लोहे की छड़ से बेतहाशा पीटना शुरू कर दिया। दिनेश बुरी तरह जख्मी हुआ है। उसके चेहरे पर लोहे की छड़ से गहरे जख्म हुए हैं।

आस्ट्रेलिया टुडे के अनुसार, दिनेश ने कहा कि हिंसक खालिस्तानियों में से एक ने गाड़ी का बाईं तरफ का दरवाजा खोलकर उसे बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद बर्बर खालिस्तानियों ने उसे गाड़ी से बाहर खींचकर लोहे की छड़ से बेतहाशा पीटना शुरू कर दिया। दिनेश बुरी तरह जख्मी हुआ है। उसके चेहरे पर लोहे की छड़ से गहरे जख्म हुए हैं।

इतना ही नहीं, खालिस्तानियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है, वे इतने बेशर्म हो चले हैं कि जब दिनेश को पीटा जा रहा था, तब उन हमलावरों में से दो फोन से उसका वीडियो बना रहे थे, इस बीच उसे 4-5 हमलावर मारे जा रहे थे। सभी खालिस्तानी गुंडे पूरे वक्त ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाते रहे थे।

जमीन पर जख्मी पड़े दिनेश को देखकर आसपास से गुजरते कुछ लोगों ने पुलिस को फोन करके घटना के बारे में बताया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, भारतीय छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी बांह पर गहरा जख्म है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share
Leave a Comment