आजमगढ़। सपा विधायक रमाकांत यादव के पौत्र मृगांक यादव उर्फ टाइगर को वाराणसी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। टाइगर पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। मुखबिर की सूचना पर टाइगर को एसटीएफ ने फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में बिलार मऊ से कटार जाने वाले मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। काफी दिनों से फरार चल रहे सपा विधायक रमाकांत यादव के पौत्र टाइगर को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर महिलाओं के साथ मारपीट करने और गाली-गलौज का आरोप है।
टाइगर के पास दो मोबाइल फोन, 53 हजार 900 रुपये नकदी, लग्जरी कार और लाइसेंसी राइफल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी इन दिनों जेल में बंद फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक रमाकांत यादव का पौत्र है। आरोपी के विरूद्ध क्षेत्र में मारपीट व प्राण घातक हमले के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
19 फरवरी को बबलू गौतम निवासी सूघपुर थाना दीदारगंज अपने परिवारीजनों के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहा था। रास्ते में टाइगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बबलू एवं साथ मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट की। इसको लेकर थाना फूलपुर में मुकदमा दर्ज हुआ था। एसटीएफ की टीम टाइगर के अन्य साथियों को भी तलाश रही है।
टिप्पणियाँ