बिजनौर। जनपद के चांदपुर पैजनिया मार्ग पर खेड़की गांव के पास बीती रात कांवड़ियों के कांवड़ खंडित कर दिए गए। इस पर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि गांव के दो मुस्लिम युवकों ने जान-बूझकर ऐसा किया। इसके बाद वहां सैकड़ों शिवभक्त कांवड़िया जमा हो गए। हंगामे के बीच पुलिस के दो क्षेत्राधिकारी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने की कोशिश की।
बिजनौर पुलिस के अनुसार खेड़की में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने रात्रि में विश्राम कर रहे कांवड़ियों के कलश में से जल निकालकर ले जाने की शरारत की। इस पर कांवड़ियों ने रोष जताया। इस खबर के फैलते ही आसपास में रुके हुए सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए जमा हो गए और उनको मनाने के लिए पुलिस अधिकारी मशक्कत करते रहे। दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग भी एकत्र होकर इस्लामिक नारे लगाने लगे।
बताया गया है कि शिव भक्त कांवड़ को बुलंदशहर के खानपु ले जाने वाले थे। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, एसडीएम रितु रानी, सीओ सर्वम सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक उदल प्रताप सिंह ने कांवड़ियों को समझाया। इसके बाद सुबह जाकर हालात तब सामान्य हुए, जब डाक कांवड़ के जरिए पुनः गंगा जल लाया गया और कांवड़ आगे रवाना हुई।
हरिद्वार पहुंचे दो करोड़ कांवड़िए
हरिद्वार में दो करोड़ कांवड़िए पहुंचे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पहले दिन पहले दिन एक लाख 10 हजार, दूसरे दिन 8 लाख 50 लाख, तीसरे 10 लाख 50 हजार, चौथे दिन 15 लाख 20 हजार पांचवें दिन 22 लाख 25 हजार, छठे दिन 32 लाख 40 हजार, सातवें दिन 45 लाख 10 हजार शिवभक्तों ने गंगा जलभरा था। आठवें दिन 57 लाख 20 हजार शिवभक्त गंगाजल भरकर रवाना हुए हैं।
टिप्पणियाँ