उफनते पानी में फंसे व्यक्ति को तैरकर निकाल लाए एसडीएम डॉ. संजीव, कहा- धर्मशास्त्रों ने सिखाया रक्षा करना

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले की खमाणों तहसील के एसडीएम डॉ. संजीव कुमार की बहादुरी की चर्चा चारों तरफ हो रही है

Published by
राकेश सैन

फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले की खमाणों तहसील के एसडीएम डॉ. संजीव कुमार की बहादुरी की चर्चा चारों तरफ हो रही है। वह उफनते पानी में फंसे व्यक्ति को तैरकर बाहर निकाल लाए थे। गुरुद्वारा बिबानगढ़ साहिब में पानी भर गया था। एक व्यक्ति इस पानी में फंस गया था। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें खड़ा होना मुश्किल था। एसडीएम डॉ. संजीव कुमार पानी में कूद गए और तैरकर उस व्यक्ति के पास पहुंचे।

हमारे धर्मशास्त्रों में दूसरों की मदद को सर्वोच्च दर्जा दिया गया है। इन धर्मशास्त्रों से प्रेरणा लेकर मैंने लोगों की जान बचाने का साहस किया। जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों को हर तरह की सहायता उपलब्ध करा रहा है। जनता की हरसंभव मदद की जा रही है। जनता को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

– डॉ संजीव कुमार, उपमंडल अधिकारी

 

डॉ. संजीव कुमार पहले खुद पानी के बहाव के साथ काफी दूर तक तैरते रहे। इसके बाद उन्होंने व्यक्ति को बचा लिया। उनकी बहादुरी की चर्चा पंजाब में हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों को हर तरह की सहायता उपलब्ध करा रहा है। पंजाब में तैनात उपमंडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार का कहना है कि हमारे धर्मशास्त्रों में दूसरों की मदद को सर्वोच्च दर्जा दिया गया है। इनसे प्रेरणा लेकर मैने लोगों की जान बचाने का साहस किया।

Share
Leave a Comment