बदायूं। पश्चिमी यूपी में सोशल मीडिया के जरिए जिहादी जंजाल में फंसाकर हिन्दू बेटी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामना आया है। बदायूं के नामी एचपी इंटरनेशनल स्कूल से बागपत का जिहादी फैजल हिन्दू छात्रा को अगवा कर ले गया। मुस्लिम युवक ने छात्रा के पिता के नाम से ट्रूकॉलर पर अपना नंबर फीड कर रखा था और छात्रा का चाचा बनकर वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग उठाई है। घटना से बदायूं के हिन्दू संगठनों में रोष है। पुलिस कई टीमें छात्रा की तलाश में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक, बदायूं में रजिस्ट्री ऑफिस कर्मचारी की दो बेटियां शहर में दातागंज रोड स्थित एचपी इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं और कक्षा 7 में पढ़ती हैं। रोज की तरह दोनों बेटियां पढ़ने स्कूल गई थीं। बड़ी बेटी ने दोपहर में स्कूल टीचर को अपनी तबियत खराब होने की जानकारी दी। पता होते ही टीचर उसको प्रधानाचार्य के पास ले गईं। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस के बताया कि ऐसे मामलों में स्कूल स्टाफ तुरंत ही परिवार को जानकारी देता है। छात्रा ने स्टाफ को बताया कि स्कूल रिकार्ड में दर्ज घर का फोन नंबर खराब है। उसने दूसरा नंबर बताया, जिस पर स्कूल प्रबंधन ने बात की।
कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को छात्रा का पिता बनकर बात की और कहा कि ऑफिस में व्यस्त होने की वजह से वह बेटी के चाचा को स्कूल भेज भेज रहे हैं। इसके बाद एक युवक स्कूल पहुंचा और खुद को चाचा बताया और जो छात्रा को साथ लेकर चला गया। इसके कुछ देर बाद ही युवक के नंबर से स्कूल का फोन गलती से लग गया। उधर से आपस में हंसी मजाक करने की आवाजें आ रही थीं। स्कूल स्टाफ को शक हुआ तो परिवार के साथ पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। स्कूल से इस तरह छात्रा को अगवा किए जाने की घटना से बदायूं पुलिस में हड़कंप मच गया।
पुलिस की छानबीन में पता लगा कि जिस नंबर से स्कूल में फोन आया था, वह बागपत के फैजल का है। सीसीटीवी फुटेज में पीली शर्ट पहनकर आया युवक छात्रा को ले जाते रिकार्ड हुआ है। फैजल कुछ साल से इंस्ट्राग्राम के जरिए छात्रा से जुड़ा था। उसने छात्रा को अपने जाल में फंसाकर अपहरण के लिए गहरा षडयंत्र रचा। स्कूल से जाने के बाद फैजल और छात्रा दोनों के मोबाइल नंबर बंद हैं। बदायूं की थाना सिविल लाइंस पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर किडनैपर फैजल की गिरफ्तारी को बागपत पुलिस से भी मांगी है। छात्रा के घरवालों ने पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं, एचपी इंटरनेशनल के एमडी शिवम पटेल ने कहा है कि स्टाफ ने उसी नंबर पर फोन किया था, जो उसने बताया। स्कूल से इस तरह छात्रा के अपहरण को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। पुलिस टीमें फैजल को पकड़ने के लिए संभावित जगहों पर दबिशें दे रही हैं। छात्रा की किडनैपिंग के तार बागपत से जुड़े नजर आ रहे हैं।
टिप्पणियाँ