यूएई के परंपरागत कपड़े पहनकर कॉमेडी वीडियो बनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अमीराती समाज के अपमान का आरोप

पुलिस का कहना है कि वीडियो अमीराती नागरिकों की गलत छवि को बढ़ावा देने वाला है

Published by
WEB DESK

अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के परंपरागत कपड़े पहनकर वीडियो बनाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उस पर अमीराती समाज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक व्यक्ति अमीराती वेशभूषा में कारों के एक बड़े शो रूम में पहुंचता है। एक एशियाई देश के उक्त नागरिक बाद में दो लोगों के साथ में नकदी की एक बड़ी ट्रे लेकर लक्जरी कार शोरूम में पहुंचा। खाड़ी अरब लहजे में अंग्रेजी बोलते हुए, उसने सबसे अधिक कीमत वाली कार मांगी। शुरुआत में उसने यह कहते हुए कार लेने से इंकार कर दिया कि यह उतनी महंगी नहीं है, जितनी उसे चाहिए। शोरूम कर्मचारियों ने उसे 2.2 मिलियन दिरहम यानी करीब 600,000 डॉलर तक की कारें दिखाई थीं। जब शोरूम कर्मचारी उसे कार दिखा रहे थे, तो उसने कहा कि भाई मुझे महंगी कार चाहिए। बाद में उक्त शख्स वीडियो में रोल्स-रॉयस सहित चार महंगी कारों का ऑर्डर देता दिखा।

यह वीडियो तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हुआ है। इसके बाद यूएई की पुलिस उक्त व्यक्ति पर अमीराती समाज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शख्स को जांच होने तक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया था। उस पर अमीराती समाज का अपमान करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो अमीराती नागरिकों की गलत छवि को बढ़ावा देने वाला है। इसी को लेकर लोक अभियोजन कार्यालय ने कार शोरूम के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स से अफवाहों और दिखावटी वीडियो देखने से बचने को कहा।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment