मुजफ्फरनगर। गैंगस्टर सुशील मूंछ की संपत्ति कुर्क करने के बाद अब उसके करीबी अनिल राठी की करोड़ों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर की टॉप लिस्ट बनाकर संपत्ति कुर्की, जब्ती कार्रवाई शुरू की गई है।
एसएसपी ने बताया कि गैंगस्टर सुशील मूंछ के साथ अनिल राठी पर फिरौती, जमीन कब्जाने, जान से मारने की धमकी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं और उसके द्वारा इन्हीं अपराधों के जरिए अवैध रूप से करीब 78 करोड़ संपत्तियां खरीदी अथवा बनाई गई हैं। जिसकी जिला प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल कर ली गई है। पुलिस-प्रशासन ने उक्त संपत्तियों को कुर्क कर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि थाना भोपा के अंतर्गत आने वाली इन संपतियों को थाना प्रभारी और तहसीलदार की मौजूदगी में सील करते हुए बोर्ड लगा दिए गए हैं। मोरना के ब्लॉक प्रमुख रहे अनिल राठी इस वक्त गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद है। 2000 के दशक में अनिल राठी का राजनीतिक और अपराधिक दबदबा इतना ज्यादा था कि उसके संरक्षण में कई अपराधिक मामले हुए। सुशील मूंछ और उसकी जोड़ी ने पश्चिम यूपी में आतंक मचाया था।
टिप्पणियाँ