पंजाब के गुरदासपुर जिले की दीननागर तहसील के गांव अब्बलखैर में एक पादरी प्रार्थना से दुख-दर्द दूर करने के बहाने किसी घर में जाने लगा। उसने घर की मजबूरी का फायदा उठाकर उस घर की युवती को गर्भवती कर दिया और गर्भपात के बाद युवती के पेट में इन्फेक्शन हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पादरी व गर्भपात करने वाली नर्स के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304 ए व 376 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पादरी और नर्स फरार है।
पंजाब पुलिस की जांच अधिकारी उप-अधीक्षक अमनदीप कौर ने बताया कि गांव अब्बलखैर का निवासी जश्न गिल अपने घर में ही चर्च बनाकर प्रार्थना सभाएं करता था और प्रार्थना के जरिए लोगों के दुख तकलीफ दूर करने के दावे करता था। उसका गांव के ही एक परिवार में आना जाना हो गया, जो कई तरह की समस्याओं से परेशान था। पादरी ने दुख तकलीफ दूर करने के नाम पर उस घर की युवती के साथ कई बार दुराचार किया, जिससे वह गर्भवती हो गई।
अपना पाप छिपाने के लिए पादरी ने उस युवती का गर्भपात करवा दिया, जो सही तरीके से नहीं हो पाया। इससे युवती के पेट में इन्फेक्शन हो गया। दो दिन पहले उसकी मौत हो गई। युवती के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आरोपी पादरी जश्न गिल व नर्स सतिन्द्र कौर बबली की तलाश में जुट गई है।
टिप्पणियाँ