उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में स्थानीय लोगों के प्रवेशार्थ अवंति द्वार खोले जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने इस द्वार को खोलने का निर्णय लिया है और मंगलवार सुबह 10 बजे अवंति द्वार जिसे गेट नंबर एक भी खुल जाएगा। इस द्वार पर आधार कार्ड दिखाकर स्थानीय श्रद्धालु प्रवेश कर पाएंगे।
मंदिर प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आधार कार्ड स्कैन हो जाने के बाद श्रद्धालुओं को अगली बार मंदिर आने पर दोबारा आधार कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि तब फेस रिडिंग मशीन से उनकी पुष्टी हो जाया करेगी। आधार कार्ड से फोटो सत्यापित कराने को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति विशेष काउंटर भी लगाएगी। वहीं, नगर निगम ने कहा है कि मंगलवार सुबह होने वाला अवंति द्वार का लोकार्पण उज्जैन के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात होगी।
तीन महीने से उठ रही थी मांग
गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने तीन महीने पहले अलग प्रवेश द्वार की मांग उठाई थी। उन्होंने इस संबंध में संभागायुक्त, कलेक्टर और मंदिर प्रशासक को प्रस्ताव दिया था। मंदिर समिति की बैठक में ये प्रस्ताव स्वीकृत भी कर दिया गया था। श्रावण मास में ये द्वार खोल देने की बात कही गई थी। इसके मद्देनजर मंगलवार से द्वार खोलने की घोषणा की गई है।
टिप्पणियाँ