वाराणसी। सावन के पहले सोमवार के दिन बाबा विश्वनाथ धाम में हर ओर हर-हर महादेव का उद्घोष सुनाई दे रहा है। हेलीकॉप्टर से कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बाबा के भक्तों पर पुष्प वर्षा की। विश्वनाथ मंदिर में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन शाम तक लगी रही।
काशी पुराधिपति के जलाभिषेक के लिए पहुंचे कांवड़ियों और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर हर-हर महादेव के उदघोष से गूंज उठा। बाबा के दरबार में भव्य स्वागत से श्रद्धालु निहाल हो गए। हेलीकॉप्टर लगभग 10 मिनट तक कारिडोर के ऊपर घूमता रहा और भक्तों पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश होती रही। मंदिर प्रशासन के अनुसार शयन आरती तक बाबा के 6 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन की उम्मीद है।
सावन के पहले सोमवार को यादव बंधुओं ने परंपरा के अनुसार बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। गौरीकेदारेश्वर से जलाभिषेक यात्रा आरंभ हुई। हजारों की संख्या में यादव बंधुओं ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का जलाभिषेक किया। गंगा से लेकर गलियों तक सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। विश्वनाथ धाम के इर्द-गिर्द पुलिस के छह उद्घोषणा केंद्र बनाए गए हैं, जो कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के 25 कमांडो भी तैनात किए गए हैं।
टिप्पणियाँ