हरिद्वार। गंगा नगरी में जिस तरह पावन गंगा 24 घंटे बिना रुके बह रही है, ठीक उसी तरह कांवड़ यात्रा भी बिना रुके बिना थके चौबीसों घंटे चल रही है। हर की पैड़ी पर रात-दिन का कुछ पता नहीं चल रहा। लाखों की संख्या में कांवड़ में गंगा जल लेकर शिव भक्त अपने-अपने शिवालयों की तरफ कूच कर रहे हैं। कांवड़ शुरू हुए आज एक हफ्ता बीत रहा है और यहां एक करोड़ से अधिक शिव भक्त कांवड़िएं गंगा जल ले कर जा चुके हैं।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक बीती शाम रविवार को 89 लाख 60 हजार कांवड़ियों की आमद हो चुकी थी और प्रतिदिन करीब 15 लाख कांवड़िए गंगा जल लेने पहुंच रहे हैं। पांच लाख की आबादी वाले हरिद्वार शहर की हर गली भगवाधारी कांवड़ियों से पटी हुई है। पुलिसकर्मियों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों को विदा किया जा रहा है। हरिद्वार की सड़कें जाम हैं, हाईवे पर एक तरफ का यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। भारी बारिश के बावजूद कांवड़ियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है।
केरला स्टोरी कांवड़ का आकर्षण
मेरठ की तरफ एक कांवड़ आगे बढ़ती हुई जन मानस का ध्यान खींच रही है, जिसमें केरला स्टोरी के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एक कांवड़ में योगी, मोदी के चित्र लगे हुए हैं। दूसरी ओर बलिदानी भगत सिंह, चंद्रेशखर आजाद के और तीसरी ओर कश्मीर फाइल्स के चित्र लगे हुए हैं।
कहीं कांवड़िए उत्तराखंड के सेल्फी प्वाइंट पर चित्र खिंचवा रहे हैं तो कहीं श्रवण कुमार की परंपरा निभाते हुए नजर आए हैं। बागपत से आया विशाल भीमकाय डीजे सिस्टम भी कांवड़ मेले का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उधर उत्तराखंड में नीलकंठ महादेव की तरफ भी कांवड़िए बढ़ने लगे हैं। शिव रात्रि के दिन यहां भी लाखों की संख्या में कांवड़िए पहुंचते हैं। देहरादून में टपकेश्वर महादेव में आज सावन सोमवार के दिन शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।
टिप्पणियाँ