गत दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे स्व. सोहन सिंह की जन्मभूमि हरचना (बुलंदशहर) में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
‘सोहन सिंह सेवा न्यास’ के तत्वावधान में संपन्न इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने उनके व्यक्तित्व को स्मरण करते हुए भगवान से प्रार्थना की कि उनकी जैसी ध्येय-निष्ठा और समर्पण हम सब लोगों को भी प्राप्त हो।
‘सोहन सिंह सेवा न्यास’ ने हरचना गांव में एक कंप्यूटर केंद्र शुरू किया है। न्यास वहां के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी देता है। यहां एक औषधालय खुलवाने का भी प्रस्ताव है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह गांव हम सबके लिए तीर्थ हो गया है। हम सब मिलकर इस ग्राम के विकास के लिए प्रयत्न करेंगे। इस अवसर पर सोहन सिंह जी द्वारा गढ़े गए अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि ‘सोहन सिंह सेवा न्यास’ ने हरचना गांव में एक कंप्यूटर केंद्र शुरू किया है। न्यास वहां के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी देता है। यहां एक औषधालय खुलवाने का भी प्रस्ताव है।
टिप्पणियाँ