मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग में मुस्लिम कारोबारियों द्वारा हिंदू नाम रखकर ढाबे, चाय के खोके खोले जाने की शिकायतें आ रही थीं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ से उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन की टीम ने एकसाथ कई ढाबों की पड़ताल कर उन्हें तत्काल नाम बदलने को कहा है। ऐसे कई ढाबे सील भी किए गए हैं, जिनके पास फूड लाइसेंस नहीं थे।
जानकारी के अनुसार हाईवे पर भूरे टी स्टाल ने अपना नाम बदलकर आन मोहम्मद टी स्टाल रख लिया है। ऐसी कई दुकानें भ्रम नाम से चल रही थीं, जिसकी शिकायत स्वामी यशवीर महाराज ने योगी सरकार से की थी। पुलिस ने अपने पड़ताल में पाया कि बहुत से ढाबे हिंदू देवी- देवताओं के नाम से चित्र लगाकर चल रहे थे और इनके पास फूड लाइसेंस भी नहीं था, जिन्हें सीज कर दिया गया है।
पड़ताल में पाया गया है कि पंजाबी शुद्ध ढाबे का मालिक वसीम, महाराज ढाबे का मालिक सादिक अली है। ऐसे दर्जनों ढाबे और चाय जलपान की दुकानें हैं जिनपर पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की है।
दरअसल, जिस मार्ग से शिव भक्त कांवड़िए गुजर रहे हैं, वहां ऐसी दुकानें देखकर सनातनी युवा भ्रम में रहते हैं। शिव भक्त कांवड़ के समय कई मर्यादाओं से जुड़े रहते हैं। यूपी सरकार ने कांवड़ मार्ग पर मांस, मदिरा की दुकानें भी बंद करवाई हुई हैं।
टिप्पणियाँ