जयपुर : स्टार पैरा शूटर जयपुर की अवनी लेखरा का चयन हांगझाऊ (चीन) में 22 से 28 अक्टूबर के बीच होने वाले एशियन पैरा गेम्स के शिविर के लिए हुआ है। शुक्रवार को अवनी ने ओजिसेक में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आर-2 10 मीटर एयर राइफल चैंपियनशिप में अवनी का मुकाबला स्लोवाकिया की वेरोनिका और यूक्रेन इरीना से हुआ था। जिसमें अवनी ने 248.3 प्वॉइंट से जीत हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है।
अपने शानदार खेल की बदौलत अवनी लेखरा को अब तक पद्म मेजर, ध्यानचंद खेल रत्न, यंग इंडियन ऑफ द ईयर, पैरा एथलीट ऑफ द ईयर समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं। राजस्थान सरकार ने भी अवनी को नगद पुरस्कार के साथ ही वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी थी। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने उन्हें ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
बतादें, टोक्यो में खेले गए पैरालिंपिक गेम्स 2020 में अवनी लेखरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें 50 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज भी मिला था। वे पैरालिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली पैरा एथलीट हैं।
अवनी लखेरा 11 साल की उम्र में एक कार हादसे का शिकार हो गई थीं जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इस हादसे की वजह से वे डिप्रेशन का शिकार हो गईं थी। ऐसे में उनके पिता ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए खेलों में हिस्सा लेने का सुझाव दिया। जिसके बाद अवनी ने बीजिंग ओलिंपिक गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी ‘अ शॉट एट हिस्ट्री’ को पढ़ा। जिसके उनकी रुचि शूटिंग के प्रति ज्यादा गंभीर हो गई। अवनि ने 2015 में जयपुर के जगतपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शूटिंग की ट्रेनिंग ली थी।
टिप्पणियाँ