हरिद्वार : कांवड़ मेले में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ियों का स्वागत करने पहुंचे, उन्होंने ओम घाट के पास कांवड़ियों के पांव धोए और उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कावड़ यात्रा देश की सबसे कठिन धार्मिक यात्रा है। शिव भक्तों की आस्था की यात्रा है। गंगा के प्रति श्रद्धा की यात्रा है। बहुत से लोगों की मनोकामनाओंं से जुड़ी यात्रा है।
सीएम धामी ने कहा कि हमने कांवड़ियों का स्वागत सम्मान करने की परंपरा इसलिए शुरू की है कि शिव भक्ति के पुण्य का कुछ अंश हमें भी मिल जाए यह प्रदेश खुशाल हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिव भक्त हैं उनके प्रयासों से बाबा केदार, बाबा काशी विश्वनाथ बाबा महाकाल और अब श्रीबदरी विशाल का सेवा कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा से ही बाबा के दर्शन करने वालों की संख्या के रिकॉर्ड बन रहे हैं।
सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि इस बार पांच करोड़ कांवड़िए हरिद्वार आने वाले हैं हमारा सौभाग्य है कि हम उनका स्वागत कर रहे हैं। इस अवसर पर सांसद निशंक ने कहा कि शिव भक्तों का आशीर्वाद हमें हर साल यूं ही मिलता रहे हम धन्य होते रहे।
टिप्पणियाँ