लखनऊ। जनपद के चिनहट में तैनात सब इंस्पेक्टर करीब पांच महीने पहले ठगी के शिकार हो गए थे. एक ठग ने उनसे 94 हजार रुपये हड़प लिए थे. इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाई. ठगी करने वाले युवक अरबाज को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा. अरबाज ऐसे लोगों को निशाना अरबाज बनाता था जो लोग अपना मकान किराए पर देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लेते थे.
जो लोग अपना मकान किराए पर देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद लेते थे. ऐसे लोगों को अरबाज और उसका पड़ोसी मुश्ताक फोन पर बातचीत करके उलझाते थे. बातचीत के दौरान ये दोनों ऑनलाइन भुगतान करने के लिए एक लिंक भेजते थे. उस लिंक को टच करते ही खाते से रुपये निकाल कर ये दोनों ठगी करते थे. कुछ इसी प्रकार की ठगी लखनऊ के चिनहट में तैनात सब इंस्पेक्टर के साथ भी हुई थी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद गहन छानबीन की गई थी. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से पता लगा कि ठगी करने वाला युवक राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है. पुलिस ने भरतपुर से अरबाज को गिरफ्तार किया।
टिप्पणियाँ