देहरादून। उत्तराखंड तिब्बत नेपाल सीमा से लगे 51 वाइब्रेंट विलेज के ग्राम प्रधान अपनी पत्नी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में बुलाया है। सीमावर्ती 51 ग्रामों की 34 ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों को आईटीबीपी के जरिए दिल्ली ले जाने और लाने की जिम्मेदारी दी गई है।
वाइब्रेंट योजना की नोडल अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि इन विशेष आमंत्रित सदस्य को दिल्ली में आजादी पर्व के साथ-साथ नए संसद भवन, राष्ट्रीय सैन्य स्मारक आदि स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। इनके रुकने और यात्रा की जिम्मेदारी आईटीबीपी कर रही है।
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट का वाएब्रेंट विलेज योजना, जिसके तहत सीमा से लगे गांवों में बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, इंटरनेट जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। ये गांव आबाद रहें, इसके लिए शासन स्तर पर कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इन गांवों में होम स्टे और फल, सब्जी दूध उत्पादन के काम शुरू किए गए हैं। इनके उत्पाद सेना व सुरक्षा बलो के कैंप द्वारा क्रय किए जा रहे है। देश के सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 4800 करोड़ की योजनाएं दी हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य सीमांत गांवों को वर्षभर आबाद रखना है।
टिप्पणियाँ