भोपाल : मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नशे की हालत में एक वनवासी युवक पर पेशाब करते हुए दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को संज्ञान में लिया है और अपराधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की बात कही है।
मामला मप्र के सीधी जिले का बताया जा रहा है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि ‘मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक गरीब व्यक्ति सीढ़ियों पर बैठा है। उसके बाल बिखरे हैं। चेहरे से लग रहा है, जैसे वो कई दिन से भूखा हो। उसके सामने एक ब्लू जींस और चेक वाली शर्ट पहने एक शख्स खड़ा होकर सिगरेट पीते हुए उसके ऊपर पेशाब करने लगता है। पेशाब करने वाला शख्स शराब के नशे में लग रहा है।
कहा जा रहा है कि नशे में धुत पेशाब करने वाले शख्स की किसी भाजपा नेता से नजदीकी है। हालांकि, भाजपा ने इस बात से साफ इनकार किया है। सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को मेरा प्रतिनिधि बताया जा रहा है, वह व्यक्ति न तो भाजपा का कोई पदाधिकारी है और न ही मेरा विधायक प्रतिनिधि है। उस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मामला दर्ज
मामले में शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद सीधी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। हर कुत्सित कृत्य जो वनवासी समाज के विरोध में किया जाएगा, भाजपा उसका सदैव विरोध करेगी। भाजपा इस व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।
टिप्पणियाँ