विदिशा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम को लेकर अपशब्द कहने पर विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के विरुद्ध कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को प्रकरण दर्ज किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के एक निजी गार्डन में शनिवार को एक निजी चैनल द्वारा भाजपा-कांग्रेस नेताओं के बीच डिबेट कराया जा रहा था। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इस पर कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने प्रधानमंत्री को लेकर अमर्यादित शब्द का उपयोग किया।
इसको लेकर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक भार्गव के विरुद्ध प्रदर्शन कर पुतला जलाया और कोतवाली थाने में शिकायत की। कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज पांडे की शिकायत पर विधायक भार्गव के विरुद्ध धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेता मुकेश टंडन के विरुद्ध धमकी देने की शिकायत की है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ