हरिद्वार : अगर देश में राज्य में शिव भक्त सरकार हो तो परिवर्तन साफ दिखाई देता है, उत्तराखंड पुलिस ने कल से शुरू हो रहे कांवड़ मेले में आने वाले भोले भक्तों के लिए टेंट लगाए हैं, जिनमें उनके आराम और छांव की व्यवस्था की गई है, कांवड़ियों के लिए यहां शीतल जल भी मुहैय्या कराया गया है।
बतादें, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने-अपने राज्यों की पुलिस के अधिकारियों को ये सख्त हिदायत दी है कि वो कांवड़ियों के साथ आदरपूर्वक व्यवहार करें उन्हे अतिथि की तरह सम्मान करें धैर्य रखें और उन्हे “भोले” कहकर संबोधित करें।
सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखंड पुलिस हर कांवड़िएं का ध्यान रखे यदि उन्हें कोई दिक्कत है तो आगे बढ़कर उसका समाधान करें ताकि वो उत्तराखंड का अच्छा अनुभव लेकर अपने घर को वापिस जाएं।
सीएम धामी के निर्देशों के तहत हरिद्वार पुलिस ने यूपी बॉर्डर तक ऐसे कई स्थानों पर टेंट लगाए हैं जहां कांवड़िए थोड़ी देर आराम कर सकें, इन टेंटों में पीने के पानी, फर्स्ट एड बॉक्स आदि भी रखें गए हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हरिद्वार पुलिस को कांवड़ मेले का अनुभव है हमने इस बार कांवड़ियों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं साथ ही साथ उनकी सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए हैं। उन्होंने बताया कि हरकी पैड़ी पर हेलीकॉप्टर ड्रोन को उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरों से पूरे जिले में हर चौराहे और रोड पर निगरानी रखी जा रही है।
टिप्पणियाँ