मेरठ। पूर्व मंत्री बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जमानत पर रिहा होकर आए उनके दोनों बेटों को मेरठ पुलिस ने गुंडा एक्ट में निरुद्ध कर दिया है। अब तड़ीपार यानि जिला बदर करने के लिए फाइल डीएम मेरठ तक पहुंचा दी गई है।
पुलिस उपाधीक्षक अमित राय के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद हाजी याकूब कुरैशी के दोनों बेटे फिरोज और इमरान को गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया गया है। इनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने संबंधी फाइल भी डीएम मेरठ के यहां प्रस्तुत कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि याकूब का परिवार गैर कानूनी रूप से मीट पैकेजिंग फैक्ट्री चलाने का आरोपी है, जिसमें 17 लोग नामजद किए गए थे। याकूब कुरैशी की संपत्ति भी कुर्क है और पूरे परिवार पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। कुरैशी के बेटों को जमानत मिल गई है। अब प्रशासन ने इनकी पिछली हिस्ट्रीशीट के आधार पर इनपर गुंडा एक्ट लगा दिया है।
माना जा रहा है कि एक-दो दिन में इनके खिलाफ तड़ीपार की कार्रवाई भी पुलिस कर देगी। याकूब के बेटे फिरोज ने जमानत पर जेल से बाहर आने पर अपने दोस्तों के साथ, सरकार द्वारा कुर्क की गई संपत्ति की सील तोड़कर उसमें प्रवेश लिया था, जिसपर पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज किया था।
टिप्पणियाँ