पाकिस्तान में सिखों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पहले पेशावर में 2 सिखों की हत्या के बाद अब सिंध में श्री गुरु नानक देव जी की स्पर्शस्थली गुरुद्वारा तक्खर साहिब में बेअदबी की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा तक्खर साहिब में जब कीर्तन हो रहा था तो कुछ दबंग लोग अंदर घुस गए और गाली-गलौज करने लगे और कीर्तन को रोककर उसका अपमान किया। इस दौरान पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें बिना कोई कार्रवाई किए रिहा कर दिया। जब इसकी जानकारी संगत को हुई तो संगत थाने पहुंच गई। गुरुद्वारा साहिब के कीर्तनिया अजय सिंह ने बताया कि वह कीर्तन कर रहे थे, तभी अचानक लाऊड स्पीकर की आवाज कम हो गई और अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोगों ने कीर्तन बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे जबरदस्ती हमारे कीर्तन को रोकने की कोशिश कर रहे थे। जिन लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया है, उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज नहीं की। पाकिस्तान में सिखों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है।
तीन महीने में चार बार हमले
पड़ोसी इस्लामी देश पाकिस्तान में इस साल बीते तीन महीनों में सिख समुदाय पर चार बार हमले हो चुके हैं। मनमोहन सिंह पर हमले से ठीक एक दिन पहले, 23 जून को एक सिख नागरिक गोली लगने से घायल हुआ था। घायल की पहचान सिख व्यापारी त्रिलोक सिंह के तौर पर की गई। पाकिस्तानी अधिकारी के साथ बात करते हुए भारत ने इन घटनाओं को लेकर अपनी चिंता और इनकी समग्र जांच की मांग पाकिस्तान सरकार तक पहुंचाई है। पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को स्पष्ट कहा गया है कि सिख समुदाय पर लगातार हो रहे हिंसक हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पाकिस्तान सरकार गंभीरता से इन घटनाओं की जांच करे। इतना ही नहीं, भारत ने साफ कहा कि इस जांच की रिपोर्ट हमसे भी साझा की जाए। पाकिस्तान सरकार वहां रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की चिंता करे। उनके साथ जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह बंद होना चाहिए।
भारत सरकार ने तीव्र आक्रोश प्रकट किया था
भारत सरकार ने पिछले कुछ दिनों के अंदर पाकिस्तान में सिख समुदाय के अनेक लोगों की हत्याओं पर तीव्र आक्रोश प्रकट किया था। भारत सरकार ने गत दिनों नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के माध्यम से शाहबाज सरकार से मांग की कि इन घटनाओं की गंभीरता से जांच हो। पाकिस्तान में सिखों की हत्या की ताजा घटना दो दिन पहले पेशावर में देखने में आई है। वहां कुछ बंदूकधारियों ने अचानक हमला बोलकर एक सिख को गोलियों से छलनी कर दिया। हैरानी की बात है कि दो दिन के अंदर ये दूसरी ऐसी घटना हुई थी। इस घटना के बाद, भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को बुलाया और उसके माध्यम से पड़ोसी देश में सिखों पर लगातार हो रहे हमलों पर नाराजगी व्यक्त की। पाकिस्तान के पेशावर में हुई उक्त घटना में अज्ञात बंदूकधारियों ने मनमोहन सिंह नाम के एक 35 वर्षीय सिख युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मनमोहन सिंह पेशावर में ही रशीद गढ़ी इलाके से शहर की तरफ जा रहे थे। उसी वक्त गुलदारा चौक काकशाल के निकट कुछ बंदूकधारी हमलावरों ने उन पर हमला करके गोलियां दागनी शुरू कर दीं।
टिप्पणियाँ