प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कई मायनों में उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर भी बन गए हैं। केदारनाथ-बदरीनाथ में उनके आने के बाद से श्रद्धालु बढ़ गए। उत्तराखंड की टोपी को उन्होंने विश्व प्रसिद्ध कर दिया। माणा गांव के उत्पादों, अल्मोड़ा की बाल मिठाई को उन्होंने देश में प्रसिद्धि दिलाई। अब उत्तराखंड का चावल उन्होंने अमेरिका में लोकप्रिय बना दिया।
पीएम मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी को जो निजी उपहार दिए थे, उनमें उत्तराखंड का चावल भी था। अब इस किस्म के चावल की अमेरिका में अचानक डिमांड बढ़ गई है। पूसा 1121 किस्म का ये बासमती चावल उत्तराखंड के तराई, दून घाटी और पहाड़ की घाटियों में पैदा किया जाता है।
तराई में चावल निर्यातक अरुण अग्रवाल ने बताया कि अभी तक हमारी कम्पनी मैक्सिको, कनाडा, यूरोप, यूएसए और अरब देशों में इस चावल का निर्यात करती रही है। आम चावल की तुलना में ये चावल थोड़ा लम्बा और मोटा होता है और ये एक ऑर्गेनिक उपज है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के द्वारा इस चावल को यूएसए के राष्ट्रपति को भेंट किए जाने के बाद पूरे विश्व से इसकी डिमांड आ रही है। अभी एक हफ्ते में ही हमारे पास दो हजार कुंतल का ऑर्डर आया है। अन्य चावल निर्यातकों के पास भी ऐसे ऑर्डर हैं। हमने चावल उत्पादक किसानों से भी कहा है कि वे इस साल इस बासमती चावल की रोपाई करें। ताकि ऑर्डर सप्लाई हो सके।
उत्तराखंड सरकार ने भी अपने चावल उत्पादकों से अपील की है कि वो विश्व बाजार में पूसा 1121 को स्थापित करने के लिए इस अवसर को जाने न दें और चावल को गुणवत्ता के साथ निर्यात करने की योजना बनाएं।
टिप्पणियाँ