महाराष्ट्र के ठाणे में एक सोसाइटी में कुर्बानी के लिए बकरा लाने पर बवाल हो गया। लोगों ने कुर्बानी के विरोध में जमकर हंगामा किया। जय श्री राम के नारे लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर 8-10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक मामला मीरा रोड स्थित जेपी इंफ्रा सोसायटी का है, जहां मोहसिन नामक युवक बकरीद मनाने के लिए दो बकरे खरीद कर घर ले आया था। इस बात की जानकारी होने पर सोसायटी के लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारे में लगाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इस दौरान पुलिस और सोसायटी के लोगों में बहस भी हुई।
पुलिस के अधिकारी ने कहा कि नियम के मुताबिक सोसायटी में कुर्बानी नहीं दी जा सकती है और हम ऐसा करने भी नही देंगे। अगर ऐसा किया जाएगा तो हम केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेंगे। पुलिस ने यह भी कहा कि सोसायटी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई आदमी बकरा घर में ला सकता है या नहीं। फिर भी हम लोगों की भावना को देखते हुए बकरा को यहां से ले जाने के लिए कहेंगे। इधर मोहसिन का कहना है कि हम लोग कुर्बानी सोसायटी में नहीं करते हैं, कत्लखाना में या फिर बकरे की दुकान पर करवाते हैं।
टिप्पणियाँ