भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद तेज बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में नरसिंहपुर में 8.58 इंच पानी गिरने से हालात बिगड़ गए हैं। करेली-नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, देवास में माता टेकरी पर एक पहाड़ के बारिश से धंस जाने की खबर है।
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन मास्टर पीके स्वामी ने बताया कि इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को फिलहाल रोका गया है। जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ताप्ती और जनशताब्दी ट्रेन को 10 से 15 मिनट के लिए रोका गया। बाद में इन्हें स्लो स्पीड में पुल से रवाना कराया गया है। जिले के नदी-नाले उफना गए हैं। शेढ़ बेलखेड़ी और झामर पुल पर पानी आ गया है। गोटेगांव-नरसिंहपुर मार्ग बंद है।
राजधानी भोपाल में भी बुधवार सुबह 7.45 के बाद से रुक-रुक कर पानी गिर रहा है। छिंदवाड़ा में रातभर पानी गिरा और यह सिलसिला बुधवार को भी जारी है। जबलपुर में भी बादल छाए हुए हैं। मलाजखंड में 5.64, मंडला में 5.33 इंच, जबलपुर में 3.26 इंच बारिश पिछले 24 घंटे में हो चुकी है। लगातार बारिश से डिंडौरी में खरमेर नदी उफान पर है। डिंडौरी-मंडला पर रोड के रपटे से नदी का पानी जाने से यहां यातायात रोकना पड़ा है। शाहपुर से चौरा मार्ग में भी नदी उफान पर है।
धंस गया पहाड़
देवास में माता टेकरी पर हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात 9 बजे पहाड़ धंस गया। रात होने से श्रद्धालु मौके पर नहीं थे। सबसे ज्यादा क्षति हनुमान मंदिर के एक तरफ के पिलर को हुई है। मां तुलजा भवानी मंदिर में मंगला आरती के मुख्य पुजारी महंत विनय नाथ पुजारी ने बताया कि यह साल की पहली घटना है। पूर्व में यहां टेकरी पर पत्थर धंसने की घटनाएं होती थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने जाली लगाकर सुरक्षा की थी। भिंड के प्रसिद्ध मंदिर दंदरौआ धाम में जोरदार बारिश से गर्भगृह में पानी भर गया है।
यहां आज हो सकती है भारी से अति भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल और उमरिया में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। आगर, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा में भारी बारिश हो सकती है।
Leave a Comment