बुसान। भारत ने मंगलवार को एशियाई कबड्डी प्रतियोगिता के शुरुआती मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया पर 76-13 से बड़ी जीत दर्ज की। सात खिताबों के साथ महाद्वीपीय चैंपियनशिप में सबसे सफल टीम, भारत ने अपने अभियान की शुरुआत दबदबे के साथ की। पहले हाफ में लगातार नौ अंक जुटाकर दक्षिण कोरिया को दबाव में ला दिया। पहले हाफ के अंत तक भारतीय टीम के 40 अंकों के मुकाबले कोरियाई टीम केवल चार अंक ही जुटा सकी।
दूसरे हाफ में, दक्षिण कोरिया ने थोड़ी देर के लिए लड़ाई के संकेत दिए, लेकिन मोहित ने अपनी तेज रेड से भारत को 50 अंकों के करीब पहुंचा दिया। भारत ने अंततः 63 अंकों की भारी बढ़त हासिल कर ली, जबकि कोरिया दूसरे हाफ में नौ अंक ही हासिल कर सका।
चीनी ताइपे को 53-19 से दी मात
भारत ने दिन की शुरुआत दक्षिण कोरिया के खिलाफ की। भारत ने पहले मैच में कोरिया को 76-13 से हराकर शानदार शुरुआत की। इसके बाद दूसरे मैच में चीनी ताइपे को 53-19 से हराया। चीनी ताइपे ने शुरुआत में भारतीयों को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने अच्छे कौशल का प्रदर्शन किया और कुछ आक्रामक खेल दिखाया। ताइपे के रेडर और डिफेंडर भारतीय टीम के खिलाफ काफी प्रभावी दिखे। वे पहले क्वार्टर में तीन अंकों से पीछे थे, लेकिन भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने 12वें मिनट में ऑल-आउट कर भारत की बढ़त 14-6 कर दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम मैच में 21-12 से आगे रही। दूसरे हाफ की शुरुआत में चीनी ताइपे की रक्षा पंक्ति प्रभावशाली दिखाई दी, लेकिन अनुभवी भारतीय पक्ष ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी बढ़त को बनाए रखा और अंत में यह मुकाबला 53-19 से अपने नाम किया।
टिप्पणियाँ