अमरोहा। यूपी के अमरोहा में हिन्दू संगठनों ने गाजीपुर की युवती को जिहादियों के जंजाल से मुक्त कराया है। चैटिंग के जरिए उसे जिहादी जंजाल में फंसाया और इस्लाम में कन्वर्ट करने के बाद उसकी सौदेबाजी कर हैवानियत कराई जा रही थी। सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मुज्जमिल, अजहरुद्दीन, रिजवान, निसार अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, अमरोहा जिले के गजरौला इलाके से मुक्त कराई गई युवती 14 साल से अपराधियों के षडयंत्र का शिकार हो रही थी। गजरौला क्षेत्र के कसेरुआ गांव के रहने वाले मुजम्मिल ने सोशल मीडिया पर नाम बदलकर चैटिंग के जरिए युवती से दोस्ती की थी और उसको लव जिहाद की साजिश में फंसा लिया था। युवती गाजीपुर से अमरोहा आ गई तो मुज्जमिल ने उसका जबरन कन्वर्जन कराकर निकाह कर लिया था।
मुजम्मिल ने इसके बाद युवती की जिंदगी नरक बना दी थी। जानवरों की तरह उसको गांव के दूसरे लोगों के हाथ बेचता रहा। सौदेबाजी कर युवती के साथ अलग-अलग लोग हैवानियत करते रहे। पीड़िता ने जुल्म के खिलाफ कई बार आवाज उठाई मगर उसकी आवाज दबा दी गई। हिन्दू युवती के शोषण की जानकारी किसी तरह बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी तो उसकी मदद में उतर आए। पीड़ित महिला को लेकर बजरंगदल पदाधिकारी थाना गजरौला पहुंचे और पुलिस को पूरी स्थिति से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग उठाई। पीड़ित युवती को गाजीपुर में उसके परिवार के पास भेजा जा रहा है। इंस्पेक्टर गजरौला अशोक वर्मा ने बताया कि शिकायत पर कसेरुआ गांव के रहने वाले मुजम्मिल, रिजवान, अजरुद्दीन व निसार अहमद के खिलाफ कन्वर्जन कराकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Leave a Comment