देहरादून से सहारनपुर तक वाया मां शाकंभरी देवी मंदिर नई रेल लाइन का सपना जल्द पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट के सर्वे के लिए दो करोड़ की धनराशि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जारी कर दिया है। रेल मंत्री ने सहारनपुर में अपने दौरे के दौरान कहा कि अगले एक साल में इसका सर्वे का काम पूरा हो जाएगा।
रेल मंत्री ने बताया कि यह रेल लाइन पहाड़, सुरंग, नदियों के पुल से होकर गुजरने वाली है, जिसकी लंबाई अभी करीब 80 किमी आंकी गई है। इससे देहरादून और सहारनपुर के बीच नई रेल गाड़ियों के प्रोजेक्ट्स के रास्ते खुलेंगे और हरिद्वार, लक्सर जंक्शन पर भी लोड कम किया जा सकेगा।
सीएम धामी ने प्रकट किया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मैं आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने सहारनपुर देहरादून के बीच 81 किमी की नई रेल लाइन बिछाए जाने के लिए सर्वे कराए जाने के लिए दो करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की है। इस सर्वे का काम अगले कुछ महीनों में पूरा होना है। ये रेल लाइन वाया शाकम्भरी देवी तीर्थ को भी कनेक्ट करेगी। इस प्रोजेक्ट के साकार हो जाने से सहारनपुर से देहरादून वाया हरिद्वार होकर नहीं आना पड़ेगा और नई रेल गाड़ियों का आवागमन शुरू होगा।
टिप्पणियाँ