भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को छत्तीसगढ़ से सटे मंडला, बालाघाट और शहडोल जिलों के रास्ते मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया। इन क्षेत्र में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे से 48 घंटे में मानसून तेजी से आगे बढ़ते हुए पूरे प्रदेश में फैल जाएगा और यहां आने वाले एक सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना है। फिलहाल, अरब सागर से लगातार मिल रही नमी के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक- रुककर बारिश जारी है।
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अशफाक हुसैन ने बताया कि दक्षिणी मानसून ने तेजी से आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में प्रवेश किया था। शनिवार को यह आगे बढ़ते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश से प्रवेश कर गया है। मानसून ने मंडला जिले से प्रदेश में प्रवेश किया। अगले दो-तीन दिन में मानसून भोपाल पहुंच जाएगा। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। आने वाले दिनों में यह पूरे मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश कराएगा। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि शनिवार सुबह से पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में तेज बारिश भी हो रही है। वहीं, पिछले 24 घंटों की बात करें तो सुबह साढ़े आठ बजे तक इंदौर में 67.4, भोपाल में 47.6, दतिया में 43.2, उज्जैन में 32.6, नर्मदापुरम में 32, धार में 30.2, रायसेन में 23.8, सिवनी में 20.6, मंडला में 18.2, पचमढ़ी में 15.6, छिंदवाड़ा में 13.6, खरगोन में 9.6, सागर में 9, सीधी में 8.6, ग्वालियर में 8, शिवपुरी में 7, खंडवा में 7, गुना में 6.8, खजुराहो में 6, रतलाम में 5, जबलपुर में 5, नरसिंहपुर में 4, नौगांव में 3, दमोह में 2, रीवा में 1.4, बैतूल में 1.2, सतना में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। इससे प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पचमढ़ी में रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री लुढ़क गया। यहां रात का पारा 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सिवनी में 25.4, सागर में 26.6, मंडला में 27, मलाजखंड में 27.8, दमोह में 28, रायसेन में 28, उज्जैन में 28.5, गुना में 29.5 और शिवपुरी में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, भोपाल में 31, इंदौर में 31.4, ग्वालियर में 36.4 और जबलपुर में तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ