बालासोर ट्रेन हादसा : JE के घर दोबारा पहुंची सीबीआई, पूछताछ के बाद से फरार? रेलवे का आया बयान

रेलवे ने हादसे की वजह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ का अंदेशा जताया था।

Published by
WEB DESK

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच कर रही सीबीआई जेई से पूछताछ करने के लिए दोबारा उसके घर पहुंची। सोरो सेक्शन सिग्नल के JE आमिर खान के घर ताला लगा मिला। इसके बाद बाद मीडिया में खबर आई कि वह फरार है। लेकिन देर शाम रेलवे की तरफ से बयान आया कि कोई भी स्टाफ फरार नहीं है।

जानकारी के अनुसार CBI की टीम सोमवार को JE आमिर खान से दोबारा पूछताछ करने के लिए पहुंची थी, लेकिन उसके घर में ताला बंद मिला। टीम ने आस पड़ोस के लोगों से पूछा तो JE और उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद टीम ने घर को सील कर दिया। जेई आमिर खान अपने परिवार के साथ सोरो में किराए के घर में रहता था। इसके बाद उसके फरार होने की खबर मीडिया में उड़ी।

इस पर दक्षिण पूर्व रेलवे, बालासोर ओडिशा के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी का कहना है कि सभी स्टाफ मौजूद हैं कोई भी स्टाफ लापता नहीं है जहां-जहां उन्हें जांच के लिए बुलाया जा रहा है वो वहां उपस्थित हो रहे हैं। CBI और CRS दोनों टीम 24 घंटों काम कर रही है, उनकी टीम अलग-अलग जगहों से सबूत इक्ट्ठा कर रही है। काफी विस्तार से जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद जानकारी साझा की जाएगी।

बता दें कि ट्रेन हादसे के बाद CBI ने 6 जून को जांच शुरू की थी। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह रेलवे ने इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ का अंदेशा जताया था, उसके बाद केंद्र सरकार ने इस जांच को CBI को दिया है। गौरतलब है कि बीते दो जून को ओडिशा के बालासोर में बहानागा रेलवे स्टेशन से पहले तीन ट्रेनों के टकराने से भीषण हादसा हुआ था। जिसमें 292 लोगों की जान चली गई थी और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Share
Leave a Comment