इस्लामाबाद। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) अब पूरे पाकिस्तान में पैर पसार रहा है। टीटीपी ने पंजाब सहित 12 इकाइयों का एलान किया है। टीटीपी ने अब उसी तरह पाकिस्तान पर अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है, जैसे अफगानिस्तान में तालिबान ने किया था।
टीटीपी के आतंकी अपने नेटवर्क का विस्तार करने में जुटे हैं। पाकिस्तान में 12 इकाइयों का एलान किया है। टीटीपी ने बलूचिस्तान के कलात और मकरान इलाके में नई प्रशासनिक इकाई की घोषणा की है। साथ ही पाकिस्तान के सबसे बड़े सूबे पंजाब के उत्तरी और दक्षिणी इलाके में इकाइयों की स्थापना की है।
पाकिस्तान के खराब हालात का फायदा उठाते हुए टीटीपी आतंकी अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं और इसीलिए पिछले सप्ताह नई मोर्चेबंदी का ऐलान किया है। ये आतंकी अब उन इलाकों में पकड़ मजबूत कर रहे हैं जहां मजहबी और जातीय विवाद बहुत ज्यादा है। टीटीपी की यह चाल है कि पाकिस्तान के उन इलाकों को निशाना बनाया जाए जो कमजोर हैं ताकि सुरक्षा बलों के लिए चुनौती पैदा की जा सके।
इन इलाकों में बनाई इकाइयां
टीटीपी ने अब पाकिस्तान के अंदर 12 प्रशासनिक इकाइयों की स्थापना कर दी है। इनमें से 7 खैबर पख्तूनख्वा और 1-1 पंजाब तथा बलूचिस्तान में हैं। टीटीपी की इन नई इकाइयों की घोषणा उस समय हुई है, जब पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा से टीटीपी आतंकियों को हटाने का दावा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि टीटीपी के आतंकी भी वही रणनीति अपना रहे हैं, जो अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनाई थी और फिर वहां कब्जा कर लिया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
Leave a Comment