युगांडा में आईएसआईएस से जुड़े आतंकी समूह ने एक स्कूल पर हमला कर दिया। इस हमले में 38 छात्रों समेत 41 लोगों की मौत हो गयी। आठ लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है।
पश्चिमी युगांडा के मपांडवे कस्बे में आईएसआईएस से जुड़े अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स के बंदूकधारियों ने एक स्कूल पर हमला कर दिया। हमले में 41 लोगों की मौत हो गयी। इनमें से 38 छात्र थे। आठ अन्य लोग घायल हुए हैं। जिस जगह हमला हुआ, वह क्षेत्र कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की सीमा से जुड़ा है। मपांडवे के लुबिरिरा सेकंडरी स्कूल के छात्रावास में बच्चे, शिक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद थे, उसी समय अचानक हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। इन लोगों ने स्कूल के छात्रावास में आग भी लगा दी।
युगांडा पुलिस के प्रवक्ता फ्रेड इनांगा ने बताया कि हमलावरों ने छात्रावास फूंक दिया और स्कूल के भोजनालय व उसके भंडार कक्ष को लूट लिया। स्कूल से बच्चों के शव निकाले जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बवेरा अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि युगांडा की पुलिस और युगांडा पीपल्स डिफेंस फोर्स संदिग्धों की तलाश में जुटे हुए हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ