उत्तर प्रदेश के झांसी में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम युवक ने एक हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर दोनों साथ में रहने लगे। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो आरोपी उस पर कन्वर्जन करने और बुर्का पहनने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने कन्वर्जन करने से मना कर दिया तो उसे धमकी दी जा रही है कि टुकड़े-टुकड़े काटकर उसे कुत्ते को खिला दिया जाएगा। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, पीड़िता हिंदू लड़की मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के स्यावनी की रहने वाली है। उसने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन पति से अनबन होने से वह अपने मायके में रह रही थी। करीब एक साल पहले हनीफ खान ने उससे दोस्ती की, जो गाड़ी चलाता था। उसके बाद धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर आरोपी ने शादी करने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी हनीफ खान उसे झांसी के मऊरानीपुर में अपने भैया-भाभी के घर ले गया। वहां से वो हरियाणा ले गया और फिर हम दोनों झांसी के चिरगांव में किराए के एक घर में साथ रहने लगे। जब उसने 8 जून 2023 शादी की बात की तो हनीफ ने कहा वह हिंदू है इसलिए पहले उसे कन्वर्जन करके इस्लाम स्वीकार करना पड़ेगा। इस पर पीड़िता ने कन्वर्जन करने से मना कर दिया। उसके अगले दिन आरोपी हनीफ घर से 20 हजार रुपए लेकर बिना बताए उझे छोड़कर चला गया।
पीड़िता ने हनीफ के भाई को फोन किया तो उसने कहा कि कन्वर्जन कर लो तो हनीफ शादी कर लेंगे। पीड़िता ने जब पुलिस में शिकायत की तो आरोपी हनीफ ने उससे संपर्क किया, माफी मांगी और साथ रहने का भरोसा दिलाया। उसके बहकावे में आकर पीड़िता ने शिकायत वापस ले ली। इसके बाद एक बार फिर उसके साथ अत्याचार शुरू हो गया। बुर्का पहनने के लिए उस पर दबाव बनाया जाने लगा, मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। पीड़िता का कहना है कि वो लोग जबरन उसका कन्वर्जन कराना चाहते हैं जो उसे मंजूर नहीं है।
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
अब पीड़िता ने चिरगांव थाने में शिकायत की है। साथ ही, DM और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। उसने भाजपा कार्यालय पहुंचकर नेताओं से भी अपने साथ लव जिहाद होने की शिकायत की है। इस मामले में चिरगांव थाना प्रभारी जेपी पाल का कहना है,”मामले में तहरीर मिली है। कल पीड़िता भाजपा कार्यालय चली गई थी। आज उसको थाने बुलाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
टिप्पणियाँ