एक सुखद समाचार मिला है। पाकिस्तान के मशहूर इन्फ्लुएंसर शायन अली ने अब सनातन धर्म अपनाकर खुद को बेहिचक हिन्दू घोषित किया है। शायन इसकी घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर करते हुए, अपने फॉलोअर्स को हैरत में डाल दिया है। शायद का पाकिस्तान में अच्छा—खासा नाम है। उन्होंने हिन्दू धर्म अपनाने के बाद इसे ‘घर वापसी’ बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस संबंध में लिखी पोस्ट के साथ एक फोटो भी साझा की है। इस फोटो में उनके पीछे तिरंगा साफ नजर आता है।
सोशल मीडिया पर माथे पर तिलक लगी फोटो साझा करते हुए शायन ने अपने परिचय में लिखा है-‘पैदाइश से पाकिस्तानी, दिल से हिंदुस्थानी’। जैसा पहले बताया, हाल ही में शायन अली ने इस्लाम को छोड़कर सनातन धर्म ‘वापसी’ की है।
अपने ट्वीट में शायद ने लिखा है, ‘बीते 2 साल से अपने पूर्वजों की संस्कृति तथा जीवन शैली को देखते आने के बाद, आज मैं आधिकारिक तौर पर ‘घर वापसी’ की घोषणा करता हूं। मुझ पर यकीन करने के लिए इस्कॉन का शुक्रिया।’
शायन ने आगे लिखा है, ‘पाकिस्तानी एजेंसियों की यातनाओं की वजह से साल 2019 में मुझे पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था, मैं अवसाद यानी डिप्रेशन में चला गया और लगभग हार मानने वाला था। लेकिन फिर ‘कृष्ण’ ने मेरा हाथ थामा। अब अपने पूर्वजों को गौरव बढ़ाने का वक्त आ गया है।’ शायन ने एक वीडियो में हनुमान चालीसा भी गाई है। (देखें वीडियो)
Since you all requested, here you go!! 🙌
“Hanuman Chalisa By Shayan” 🤎
For full Video
👇https://t.co/tJ0jlhFAaJ pic.twitter.com/oZnF4gzGvU— Shayan Ali (@ShayaanAlii) April 7, 2023
शायन लिखते हैं, ‘एक सनातनी के तौर पर मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं किसी भी अन्य पंथ के विरुद्ध ईर्ष्या का हिस्सा नहीं बनूंगा। मैं आप लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं और चाहता हूं कि आप मेरे यकीन का सम्मान करें, क्योंकि मेरी गीता सिखाती है कि हर व्यक्ति का सम्मान करना है, चाहे वह किसी भी मत का मानने वाला हो।’
हिन्दुस्थान के संबंध में शायन ने लिखा है, ‘मैं बहुत जल्द अपनी मातृभूमि का दौरा करने वाला हूं, जहां मेरे सभी पूर्वज जन्मे थे।’ आगे वे लिखते हैं, ‘घर आखिर घर ही होता है।’ शायन लिखते हैं, ‘एक सनातनी के तौर पर मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं किसी भी अन्य पंथ के विरुद्ध ईर्ष्या का हिस्सा नहीं बनूंगा। मैं आप लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं और चाहता हूं कि आप मेरे यकीन का सम्मान करें, क्योंकि मेरी गीता सिखाती है कि हर व्यक्ति का सम्मान करना है, चाहे वह किसी भी मत का मानने वाला हो।’
अपनी पोस्ट में पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शायन लिखते हैं,’इस विशेष दिन पर, मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्हें अपने इस जीवन में जानबूझकर या अनजाने में मैंने आहत किया है, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि लोगों को पीड़ा पहुंचाकर अपने जीवन की इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत करूं। मुझे आज अपनी जड़ों की तरफ लौटने पर खुद पर बहुत नाज हो रहा है। उम्मीद है कि मेरे पूर्वजों को भी ऐसा ही महसूस हो रहा होगा। आप सभी को प्यार। हरे कृष्ण।’
पिछले मई माह में उन्होंने अपनी एक पोस्ट में एक खुलासा करते हुए उन हालात के बारे में बताया था जिनकी वजह से उन्हें पाकिस्तान से पलायन करने को मजबूर होना पड़ा था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी, आईएसआई के कश्मीर पर प्रस्तावित एक पीआर म्यूजिक वीडियो में हिस्सा लेने से मना करने के बाद, आईएसआई ने उन पर झूठे आरोप लगाए कि वे एक यहूदी एजेंट हैं और भारतीय गुप्तचर एजेंसी रॉ से जुड़े हैं। इतना ही नहीं, शायन के अनुसार उन्हें बहुत मानसिक कष्ट झेलना पड़ा।
टिप्पणियाँ