दुश्मनों की बोलती बंद करने में सक्षम है प्रीडेटर ड्रोन
नई दिल्ली। भारत के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिका से 31 प्रीडेटर (एमक्यू-9 रीपर) ड्रोन हासिल करने के सौदे को मंजूरी दे दी। अंतिम फैसला सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) करेगी।
चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के संवेदनशील क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और निगरानी को बढ़ावा देने के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना ने एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन की जरूरत बताई है। इस ड्रोन के आने के बाद हिंद महासागर में चीन के खिलाफ घेराबंदी और मजबूत हो सकेगी। भारतीय नौसेना इस सौदे के लिए प्रमुख एजेंसी है, जिसमें 15 ड्रोन समुद्री बल में जाएंगे। थल सेना और वायुसेना की भी 8-8 ड्रोन बेड़े में शामिल करने की योजना है।
ये है खासियत
Leave a Comment