नैनीताल : भवाली के पास बाबा नीम करौली के धाम कैंची में उमड़ा भक्तों का अपार जन सैलाब बाबा के जयकारों से गुंजायमान हुई घाटी। देशी-विदेशी भक्त बाबा नीम करौली के दर्शन कर रहे हैं, और कैंची धाम का स्थापना दिवश बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं। हर वर्ष 15 जून को नैनीताल के कैंची में बाबा नीम करौली महाराज के धाम में मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। जिसमें देशभर के भक्त शामिल होते है और बाबा का आर्शीवाद प्राप्त करते हैं।
अध्यात्मिक गुरू बाबा नीम करौली में लोगों की असीम आस्था है। बाबा के भक्त भारत से लेकर विदेशों तक फैले हुए हैं। यूं तो साल भर कैंची मंदिर में बाबा नीम करौली के दर्शनों को भक्त पहुंचते हैंं पर 15 जून का विशेष महत्व है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब की प्रेरणा स्थली कैंची धाम है, जो अपने चमत्कार के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है।
बाबा नीम करौली के दर्शनों के लिए भक्त कड़ी धूप में घंटों खड़े होकर लाइन में दिखे। इस दौरान करीब 3 किमी लम्बी कतार लगी रही। हजारों श्रद्धालुओं ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सुबह 4 बजे भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी। देर शाम तक भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहे। कैंची मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
आश्रम धाम के संचालक विनोद जोशी ने बताया कि नीम करौली महाराज की तपोस्थली पर हर साल 15 जून को मेले का आयोजन होता है, क्योंकि इस दिन कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है। बाबा नीम करौली ने आज ही के दिन कैंची धाम की स्थापना की थी। लिहाजा लोग इस मौके पर बाबा नीम करौली के दर्शन के साथ-साथ लोगों की सेवा भी करते हैं। ताकि बाबा नीम करौली द्वारा बताए गए सेवा के भाव को अपने जीवन में उतार सकें।
टिप्पणियाँ