नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में आग लगी। लोगों को तारों के सहारे निकाला गया। दमकल की 11 गाडियां मौके पर पहुंचीं, बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंज सेंटर में आग लगी है। लोग रस्सियों के सहारे नीचे उतरे। खिड़कियों से कुछ छात्र नीचे कूदे।
दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरातफरी मच गई। वहां सिविल सर्विस का कोचिंग सेंटर था, कुछ छात्र खिड़की से नीचे आने का प्रयास कर रहे थे। आग पर काबू पा लिया गया है।
उत्तर पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि स्थानीय लोगों, पुलिस और फायर ब्रिगेड के सहयोग से सभी बच्चों को निकाला गया। 25-30 बच्चों को चोटें आई हैं। घटना की जांच की जाएगी। प्रथमदृष्टया बिजली के मीटर में आग लगी थी।
वहीं कोचिंग सेंटर के सीईओ शिवेश मिश्रा का कहना है कि आग कोचिंग सेंटर के अंदर नहीं लगी, कोचिंग सेंटर के नीचे बेसमेंट बिजली विभाग के पास है जिसमें कई मीटर लगे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर मीटर में ब्लास्ट हुआ और नीचे से ऊपर धुंआ गया। इस दौरान बच्चे घबरा गए। सारे बच्चों को रेस्क्यू किया गया। कुछ बच्चों ने तार के सहारे निकलने की कोशिश की। 15 बच्चों को चोटें आई हैं। 2 बच्चों को ज्यादा चोट आई है।
टिप्पणियाँ