मेरठ। पूर्व सांसद और विधायक हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। हाई कोर्ट से जमानत पर बाहर आए फिरोज पर पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसके आधार पर हाई कोर्ट जाकर उसकी जमानत रद्द करने के लिए आवेदन देने का फैसला किया है। हाजी याकूब कुरैशी गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद है।
फिरोज जमानत पर जैसे ही रिहा हुआ उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ प्रशासन द्वारा कुर्क की गई संपत्ति की सील तोड़ी और उसमें प्रवेश किया। पुलिस को इसकी सूचना हुई तो वहां पहुंची। पुलिस के पहुंचने तक फिरोज वहां से जा चुका था। पुलिस ने दोबारा सील लगाई और फिरोज तथा उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
सीओ रूपाली राय के मुताबिक पुलिस अब हाई कोर्ट जाकर फिरोज की जमानत खारिज करने के लिए आवेदन देगी क्योंकि पुलिस को आशंका है कि वो अन्य जब्त कुर्क संपत्तियों की भी सील तोड़ सकता है।
टिप्पणियाँ