मुंबई। पुलिस ने मुम्ब्रा के रेती बन्दर क्षेत्र में महिला की लाश मिलने की गुत्थी सुलझा ली है। 24 मई को मुन्नी उम्मेजान (26) की हत्या के आरोप में मुम्ब्रा पुलिस ने उसके शौहर (27) नवाब नूर शेख को और उसके सहयोगी सलमान उर्फ़ रज्जन कुल्लु खान (20) को गिरफ्तार किया है। नवाब बंगाल के मुर्शिदाबाद से 7 जून को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा किया।
ठाणे पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने बताया कि मुम्ब्रा के रेती बन्दर क्षेत्र विसर्जन घाट में 27 मई को एक महिला का शव मिला था। महिला का ओढ़नी से गला घोंटा गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटनास्थल पर एक टेंपो के मौजूद होने से शक की सुई उस पर जा टिकी। टेंपो वर्सोवा अँधेरी मुंबई का था और नवाब शेख का बताया गया। जब मुंबई में नवाब शेख के पते पर उसे खोजा गया तो वहां उसका साथी सलमान उर्फ़ रज्जन मिला था।
मुम्ब्रा पुलिस को सलमान ने बताया कि नवाब नूर ने 24 मई को दोपहर दो बजे के बीच वर्सोवा में उम्मेजान की ओढ़नी से गला घोंटकर हत्या की थी। सलमान ने पुलिस को बताया कि नवाब को मुन्नी उम्मेजान के चरित्र पर संदेह था। उम्मेजान के शव को टेंपो में डालकर मुम्ब्रा के रेती बन्दर में फेक दिया था। पुलिस को ज्ञात हुआ था कि नवाब बंगाल के मुर्शीदाबाद का रहने वाला है, इसलिए करीब आठ दिन तक मुर्शिदाबाद और वर्धमान जिले में आरोपी को तलाशने के बाद बेलदंगा (बंगाल) में उसे 7 जून को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को 17 जून तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ