नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने निजामाबाद आंतकी साजिश मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के हथियार ट्रेनर नोसाम मोहम्मद यूनुस को गिरफ्तार किया है। वह बशीर नाम की नकली पहचान के साथ कर्नाटक के बेल्लारी में प्लंबर बनकर रह रहा था।
एनआईए के मुताबिक नोसाम उर्फ बशीर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़कर आंध्र और तेलंगाना के युवाओं को मजहबी उन्माद की ओर ले जाने के साथ ही उन्हें आतंकी गतिविधियां संचालित करने के लिए हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने का काम कर रहा था। पीएफआई का मकसद भारत में इस्लामी शासन स्थापित करना था। एनआईए के अनुसार पिछले साल जुलाई में तेलंगाना पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था। बाद में एनआईए ने इसकी जांच अपने हाथों में ले ली थी।
यूनुस का काम कट्टरपंथ की ओर आकर्षित युवाओं को हथियारों का प्रशिक्षण देना था। उसकी पहचान उजागर होने के बाद यूनुस ने अपनी पत्नी बच्चों को आंध्र प्रदेश भेज दिया और खुद कर्नाटक में नकली पहचान के साथ रहने लगा। पकड़े जाने के बाद प्रारंभिक पूछताछ में यूनुस ने शेख इल्यास अहमद का नाम लिया है। इल्यास अभी फरार चल रहा है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ