ग्रेटर नोएडा में हिमसागर अपार्टमेंट की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने ड्रेस कोड लागू किया है। इस नियम के अनुसार सोसाइटी में महिलाओं को नाइटी और पुरुषों को लुंगी पहनकर घूमने पर रोक लगाई गई है। सोसाइटी की रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें लिखा है कि पब्लिक प्लेस और पार्कों में अपने पहनावे का ध्यान रखें। ऐसे कपड़े नहीं पहनें जिससे दूसरों को असहज महसूस हो ।
नोटिस में यह भी लिखा गया कि यहां के सभी निवासी यहां के सदस्य हैं। आप सभी से ये अपेक्षा है, कि सोसाइटी में जब भी घूमें तो अपने व्यवहार और पहनावे पर जरूर ध्यान दें।
नोटिस में यह भी लिखा गया कि यहां के सभी निवासी यहां के सदस्य हैं। आप सभी से ये अपेक्षा है, कि सोसाइटी में जब भी घूमें तो अपने व्यवहार और पहनावे पर जरूर ध्यान दें। कहा गया है कि आप सभी से आग्रह है कि अपने व्यवहार से किसी को कुछ भी कहने का मौका नहीं दें। क्योंकि आपके व्यवहार से ही आपके बच्चे भी सीखते हैं, इसलिए सभी से आग्रह है कि पुरुष लुंगी और महिलाएं नाइटी घर पर ही पहने और घर के बाहर नहीं पहनें, क्योंकि ये पहनावा घर का है, इसलिए सोसाइटी में ये पहनावा पहनकर न घूमें।
बता दें, कि यह ड्रेस कोड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-4 की सहकारी आवास समिति ने लागू किया है। जिसे हिमसागर अपार्टमेंट के नाम से भी जाना जाता हैं। इस सोसाइटी की रेजीडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन का ये फैसला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे 10 जून को जारी किया गया था। इस सोसाइटी में लगभग 300 परिवार रहते हैं।
टिप्पणियाँ