मेरठ में पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरे पर एक और मामला दर्ज किया है। फिरोज को कुछ दिन पहले हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। जानकारी के मुताबिक रिहाई के बाद फिरोज ने कुर्क संपत्ति की सील तोड़कर वहां अपने दोस्तों के साथ प्रवेश लिया था।
सीओ अमित राय के मुताबिक हाजी याकूब, गैंगस्टर एक्ट में बंद है। 2021 में अवैध रूप से मीट पैकेजिंग फैक्ट्री चलाने और अन्य मामलों में उनके साथ 17 अन्य आरोपी भी जेल भेजे गए थे। जिनमें उनके दो पुत्र भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एक पुत्र फिरोज भूरे की हाई कोर्ट से जमानत हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद फिरोज अपने साथियों शाह आलम, समीर और अफजाल के साथ अपने घर संपत्ति पर गया और वहां लगी सील तोड़कर उसने घर में प्रवेश लिया। इस बात की जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर वहां दोबारा सील लगाई गई और बिना अनुमति प्रवेश लेने और सील तोड़े जाने का मामला 448/188 धाराओं में दर्ज किया गया है। सीओ अमित राय के मुताबिक फिरोज और अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ